14 अगस्त से वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस का देश व्यापी अभियान

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 13 अगस्त। लोक सभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा देश में सत्ताधारी भाजपा और चुनाव आयोग की मिली भगत से की जा रही वोट चोरी के खिलाफ कांग्रेस ने देश व्यापी अभियान का आह्वाहन किया है। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा उक्त अभियान को व्यापक पैमाने पर सफल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं व जिला अध्यक्षों को उक्त अभियान को जी जान से सफल बनाने का आह्वाहन किया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि वोट चोर गद्दी छोड़ो अभियान की शुरुआत कल चौदह अगस्त कैंडल मार्च निकाल कर की जाएगी। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में कल पंचायत चुनाव के मतदान के कारण राजधानी देहरादून व हरिद्वार में कैंडल मार्च निकाला जाएगा बाकी जनपदों में १६ अगस्त को कैंडल मार्च आयोजित किए जाएंगे। श्री धस्माना ने कहा कि आगामी २२ अगस्त से ७ सितंबर तक पार्ट द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में” वोट चोर गद्दी छोड़ ” रैलियां आयोजित की जाएंगी जिसके विवरण शीघ्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में “वोट चोर गद्दी छोड़” के प्रपत्र पर प्रदेश भर में व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जिसमें पार्टी कार्यकर्ता घर घर जा कर अपने वोट के अधिकार को सुरक्षित रखने व फर्जी वोटिंग के खिलाफ लोगों से हस्ताक्षर करवाएंगे। श्री धस्माना ने कहा कि कल शाम साढ़े छह बजे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय से विशाल कैंडल मार्च निकालेंगे।