August 25, 2025

माटीकला कौशल विकास योजनान्तर्गत निशुल्क प्रशिक्षण के लिए करें ओवदन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 05 जुलाई। उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में मिट्टी के व्यवसाय से जुडे कामगारो को परम्परागत तकनीक के स्थान पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी आधुनिक उपकरणो से परिचय कराने के साथ-साथ उन्हे संचालित करने की तकनीक का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु ‘माटीकला कौशल विकास योजना’के अंन्तर्गत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, नजीबाबाद जनपद-बिजनौर द्वारा निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री एसएल अग्रवाल ने बताया कि माटीकला से जुडे व्यवसाय में प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक नवयुवक एवं नवयुवतियाँ अपना आवेदन पत्र विभाग एवं बोर्ड के जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, सहारनपुर में स्वयं उपस्थित होकर या डाक के माध्यम से किसी भी कार्य दिवस में 15 जुलाई 2024 तक जमा करा सकते है। आवेदकांे को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, नजीबाबाद, बिजनौर में 15 दिन उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। एसएल अग्रवाल ने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र में आने-जाने का व्यय प्रशिक्षण सत्र के अन्तिम दिवस पर छात्रवृत्ति के रूप में 250 रूपये प्रतिदिन के अनुसार 3750 रूपये प्रशिक्षार्थी के बैंक खाते में आरटीजीएस/एनईएफटी प्रक्रिया के माध्यम से स्थानान्तरित किया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षण केन्द्र पर ठहरने, चाय, नाश्ता, भोजन की निःशुल्क व्यवस्था केन्द्र प्रभारी द्वारा की जायेगी। विभाग द्वारा प्रशिक्षित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अंन्तर्गत बैंको से वित्तपोषित कराकर उद्योग स्थापित कराया जाएगा।

आवेदन करते समय प्रशिक्षार्थी को आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति आवेदन फार्म के साथ अवश्य जमा करानी होगी। आवेदन फार्म किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय में कार्यरत कार्मिक श्री सौरभ कुमार से उनके मो.नं.-8445222266 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *