August 25, 2025

योजनान्तर्गत सूचीबद्ध समस्त चिकित्सालयों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा भुगतान

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर, 05 जुलाई। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत आबद्ध कुछ चिकित्सालयों द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि उनके द्वारा किये गये दावों का भुगतान शीघ्रतिशीघ्र कराये जाने हेतु कतिपय व्यक्तियों के कॉल प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें उनके द्वारा चिकित्सालय से सम्बन्धित लम्बित भुगतान की सूचना दी जाती है, साथ ही बताया जाता है कि यदि चिकित्सालय अपने लम्बित भुगतान की 10 प्रतिशत धनराशि उस व्यक्ति को देता है तो वह व्यक्ति आगामी 02 से 03 घण्टे में लम्बित धनराशि चिकित्सालय के बैंक एकाउन्ट में ट्रांसफर कर दी जायेगी। वर्तमान जानकारी के अनुसार उक्त फोन नम्बर में से दो फोन नम्बर यथा-07052920560, 8737946397 है। इसी प्रकार कई व्यक्तियों द्वारा लम्बित धनराशि के भुगतान करने हेतु एक मुश्त धनराशि की मांग की जाती है।  अवगत कराना है कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्टेट हेल्थ एजेन्सी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी संगीता सिंह ने जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल को लिखित पत्र में बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत दावों का निस्तारण टीएमएस पोर्टल के माध्यम से फीफो ऑर्डर (फर्स्ट इन फर्स्ट आउट) में किया जाता है अर्थात् जो क्लेम पहले प्रस्तुत किया जाएगा. उसका निस्तारण पहले होगा। किसी विशिष्टं दावे की खोज कर निस्तारण करने को व्यवस्था किसी भी स्तर पर सॉफ्टवेर में उपलब्ध नहीं है। यह सम्भव नहीं है कि किसी विशिष्ट चिकित्सालय के द्वारा प्रस्तुत दावों को प्राथमिकता दी जा सके एवं उनका प्राथमिकता पर भुगतान किया जा सके। दावों के निस्तारण की प्रक्रिया ज्तपचसम संलमत ।करनकपबंजपवद चतवबमेे के माध्यम से की जाती है, जिसमें किसी भी समय कौन सा दावा किसके पटल से निस्तारित होगा, यह ज्ञात करना सम्भव नहीं है। ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहें, इस प्रकार के प्रलोभन निराधार एवं मिथ्यापूर्ण हैं। यदि ऐसे प्रकरण आपके संज्ञान में आयें तो आपसे अनुरोध है कि अपने स्तर से ऐसे अराजकतत्वों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही से कार्यालय को अवश्य अवगत करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *