ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 6 अगस्त। आज ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्य का शपथ ग्रहण समारोह महात्मा खुशीराम लाइब्रेरी में परिषद के संरक्षक निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, श्याम बाबू पांडे सिद्धनाथ उपाध्याय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष जोशी, महामंत्री उमा नरेश तिवारी के साथ-साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी पाठक, अरुण पांडे, प्रदीप शुक्ला, जय करण मिश्रा, आचार्य शशिकांत दुबे, विजय शंकर पांडे, राजकुमार तिवारी, आलोक पांडे, पवन त्रिपाठी, डाक्टर वीडी शर्मा, एडवोकेट देव राज तिवारी, दिनेश्वर नाथ दुबे, अरुण मिश्रा, डीएम तिवारी, इंद्रदेव शुक्ला, रेनू रतूड़ी, दिनेश दीक्षित, ब्रह्म प्रकाश पांडे, मिलिंद शर्मा आदि पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।

ब्राहमण समाज उत्थान परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुभाष जोशी ने कहा कि हमें एकजुट होकर के संस्था के लिए कार्य करना है। संगठन के लिए काम करना चाहिए तभी सफलता प्राप्त होगी। हम सबको अपने समाज के गरीब असहाय बच्चों के शिक्षा एवं कन्याओं के विवाह के लिए योजना बनाकर कार्य करना पड़ेगा तभी हमारे समाज का उत्थान होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *