भगवत प्रसाद मकवाना ने दी नामित सदस्यों को बधाई

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून, 13 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने आज एमएस एक्ट 2013 के अंतर्गत जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता मे गठित जिला सर्व कमेटी, जिला सतर्कता कमेटी एवं खंड स्तर पर गठित में नामित सभी सदस्यों को बधाई दी।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के 20 अक्टूबर 2023 एवं भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के आदेशों के अंतर्गत जिला देहरादून में हाथ से मैला उठाने वाले स्वच्छ कारो एवं उनके आश्रितों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सर्वेक्षण करके उनको कौशल प्रशिक्षण एवं पुनर्वासन के लिए भी सकारात्मक कार्रवाई शीघ्र की जाएगी तथा नामित सदस्य भी कर्मठता एवं ईमानदारी से अपना योगदान देकर, केंद्र की मोदी सरकार की इस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ स्वच्छकारों को पहुंचाने में सहयोग प्रदान करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *