skmnewsservice

आमजन को कैम्प के माध्यम से किया जाएगा जागरूक : मुख्य विकास अधिकारी

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफटॉप संयंत्रों की स्थापना किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा जनपद में 45000 संयंत्रों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्पों सहित विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। श्री सुमित राजेश महाजन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथियों में कैम्प आयोजित कर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए कैम्प में प्रमुख रूप से डिस्काम के अधिकारी, यूपीनेडा, एलडीएम, वेण्डर एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जनसामान्य की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 05 अक्टूबर को हरि मंदिर पुराना आवास विकास दिल्ली रोड, 07 अक्टूबर को पुराना आवास विकास दिल्ली रोड, 08 अक्टूबर को पैरामाउण्ट ट्यूलिप कालोनी दिल्ली रोड, 09 अक्टूबर को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस देहरादून चौक, 14 अक्टूबर को कम्पनी बाग, 18 अक्टूबर को मिशन कम्पाउण्ड, 21 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद नकुड, 23 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद सरसावा, 25 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद देवबन्द एवं 26 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद गंगोह में कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *