एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 24 अक्टूबर। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार एवं अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के मार्गदर्शन श्रीमती सीमा डुंगराकोटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा आज चक्खू मोहल्ला देहरादून में लैंगिक न्याय, किन्नर समुदाय के अधिकार, लैंगिक समानता, सभी स्तरों पर पूर्ण और समान प्रतिनिधित्व, भागीदारी, सभी महिलाओं एव लड़कियों के सशक्तिकरण पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें किन्नर समुदाय की मुखिया मैडम रजनी रावत द्वारा समुदाय के लोगो को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। श्रीमती सीमा डुंगराकोटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने उनकी समस्याओं को सुना गया व उचित विधिक परामर्श दिया। इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली नि:शुल्क कानूनी सेवाएं एवं नालसा टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी जानकारी दी गई। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर रावत उपस्थित रहे।