2000किलोमीटर साइकिल चलाकर अयोध्या पहुंचे स्वयंसेवक

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून, 5 नवम्बर। प्रतिदिन नयी जगह शाखा लगाते हुए बैंगलुरु से 2000किलोमीटर साइकिल चलाकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक अयोध्या पहुंचे। बंगलुरू से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 13 स्वयंसेवक 2000 किलोमीटर साइकिल चलाकर श्रीराम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। इनकी साइकिल यात्रा अठारह दिन में गंतव्य तक पहुंची। उल्लेखनीय यह है कि इस टोली ने रास्ते भर सुविधा अनुसार प्रातः या सायंकाल किसी न किसी नए स्थान पर शाखा लगाई और नये लोगों को संघ की शाखा पद्धति की जानकारी दी तथा राष्ट्र भक्ति के गीत गाए। मारापहल्ली बाग जनपद के सामाजिक समरसता संयोजक श्री निवासन इस टोली के अगुवा हैं। उन्होंने बताया कि पूरी साइकिल यात्रा ऐसी नियोजित की गई थी कि रात्रि विश्राम संघ कार्यालय पर हो। वहां से तड़के निकलकर दूर कहीं रास्ते में पड़ने वाले गांव या कस्बे में शाखा लगाई जाती थी, प्रायः उन्हीं लोगों के साथ जलपान होता था फिर साइकिल यात्रा आगे बढ़ती। उन्होंने यह भी बताया कि सहायता के लिए  मोटरसाइकिल पर एक स्वयंसेवक साथ आया है जो साइकिल खराब होने या किसी को चोट लगने पर काम आता। अयोध्या पहुंचकर सभी ने श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया।

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *