skmnewsservice

12 नवंबर को मनाई जाएगी देवोत्थान एकादशी

डॉ आचार्य सुशांत राज

देहरादून। डॉ आचार्य सुशांत राज ने बताया की कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवोत्थान एकादशी का व्रत किया जाता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन श्रीहरि और मां लक्ष्मी को प्रिय चीजों का भोग लगाया जाता है। सभी एकादशी तिथियों में देवोत्थान एकादशी को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन जो भी जातक सच्चे मन से भगवान विष्णु का पूजन करते हैं, उन्हें श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। धार्मिक मान्यता है कि हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं। इसलिए इसदिन देवउठनी एकादशी का व्रत किया जाता है। देवउठनी एकादशी से शुभ और मांगलिक कार्यों की शुरूआत होती है। इस शुभ तिथि पर लोग व्रत भी करते हैं और विधि-विधान से भगवान श्रीहरि विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन विशेष चीजों का दान भी किया जाता है। इस दिन व्रत करने से जातक को सभी तरह के पापों से छुटकारा मिलता है और जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 11 नवंबर की शाम 06:46 मिनट से हो गयी। वहीं इस तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी की 12 नवंबर की शाम 04:04 मिनट पर होगी। इस प्रकार उदयातिथि के हिसाब से 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी। वहीं इसके अगले दिन तुलसी विवाह का पर्व मनाया जाएगा। एकादशी व्रत पारण का मुहूर्त 12 नवंबर की सुबह 06:42 मिनट से लेकर 08:51 मिनट तक है। वही दूसरी और देवोत्थान एकादशी से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेगे। इसी कर्म में 12 नवम्बर, 22 नवम्बर, 23 नवम्बर और 27 नवम्बर विवाह की शुभ  तिथि  है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *