August 25, 2025

27 अगस्त से आरम्भ होगा 20 वां श्री गणेश महोत्सव

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून। श्री सिद्धि विनायक गणेश महोत्सव पंडाल गढ़ी कैंट 20 वां श्री गणेश महोत्सव 2025 श्री सिद्धि विनायक गणेश महोत्सव पंडाल टपकेश्वर चौक के पास आजीविका ऐजुकेशन आजीविका ऐजुकेशन गढ़ी कैंट में 20 वां श्री गणेश महोत्सव बुधवार 27 अगस्त प्रातः श्री गणेश विग्रह की स्थापना के साथ आरंभ होगा। संरक्षक योगाचार्य डा. बिपिन जोशी ने बताया प्रसिद्ध मूर्तिकार और चित्रकार आजीव विजय विगत 20 सालों से अपने हाथों से इको फ्रेंडली श्री गणेश विग्रह का निर्माण करते हैं। श्याम गुणगानकर्ता मयूर गुप्ता द्वारा 27 अगस्त की सायं सुमधुर भजनों की प्रस्तुति, पंडित संजय जोशी द्वारा नित्य विशेष पूजा अर्चना के साथ साथ 28 अगस्त को सायं को श्री सत्यनारायण कथा ,29 अगस्त को श्री ज्वाला माता भजन मंडली डाकरा द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति के साथ साथ त्रिनेत्र अमन आर्ट ग्रुप द्वारा सुन्दर झाकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।  30 अगस्त को पंडित कमल जोशी और मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जाएगी, साथ ही त्रिनेत्र अमन आर्ट ग्रुप द्वारा सुन्दर झाकियों की प्रस्तुति दी जाएगी। रविवार 31 अगस्त को श्री गणेश विग्रह की विशेष पूजा अर्चना के बाद भव्य नगर परिक्रमा, टपकेश्वर चौक, डाकरा बाजार, गढ़ी कैंट चौक, वापसी टपकेश्वर चौक से टपकेश्वर कॉलोनी होते हुए पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी में पूजा अर्चना और विधी विधान के साथ श्री गणेश विग्रह को विसर्जित किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *