एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। ऋषिकेश में श्री गुरुद्वारा सिंह सभा द्वारा गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में 555 साला महान प्रकाश उत्सव के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी की उपदेशों और शिक्षाओं को याद करते हुए उन्हें नमन किया। साथ ही, गुरुद्वारा सिंह सभा डोईवाला द्वारा भी नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से गुरु नानक देव जी की जयंती की बधाई दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस पावन अवसर पर उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरु नानक देव जी की जयंती की बधाई दी और कहा की गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें सत्य, प्रेम, और सेवा की ओर प्रेरित करती हैं।