skmnewsservice

मधुमेह जागरूकता अभियान का शुभारंभ

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून। आज विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर मधुमेह जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। आज स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन के सानिध्य में मधुमेह जागरूकता अभियान का शुभारंभ कहरी गांव सैनिक कॉलोनी प्रेमनगर देहरादून में दीप प्रज्वलन समारोह के साथ प्रारंभ हुआ। यह छह महीने तक चलने वाला अभियान समाज में मधुमेह के प्रति जागरूकता फैलाने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने की एक अनूठी पहल है। कार्यक्रम संयोजक सचिन गुप्ता ने बताया की अभियान के पहले दिन निःशुल्क मधुमेह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें निःशुल्क ब्लड शुगर, HbA1c, बीपी, वजन और यूरिक एसिड की जांच की गई। डॉ. द्वारा अपनी कुशल टीम के साथ 300 से अधिक लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में मधुमेह से बचने के उपायों के साथ-साथ मधुमेह रोगियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए “क्या करें और क्या न करें” पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस शिविर में लगभग 50 लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। सचिन गुप्ता संस्था के संरक्षक ने कहा कि “इस अभियान का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को मधुमेह जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना है। अगले छह महीनों तक यह अभियान देहरादून महानगर के हर क्षेत्र में संचालित होगा। हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।” इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी टीएस  रावत, संस्था अध्यक्ष आयुष खोलिया, सागर चौधरी, अंकुर, विनोद पंवार, कैप्टन डीएस नेगी, एमपीएस राठौर, प्रदीप जैन, सचिन गुप्ता, फ़ुलक सिंह भंडारी, कैप्टन डीएस राणा सेना मेडल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी गरिमामय बना दिया। स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन का यह अभियान समाज के हर वर्ग के लिए एक प्रेरणा है और मधुमेह जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *