skmnewsservice

रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में हुआ साप्ताहिक परेड का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

रुद्रप्रयाग। जनपद पुलिस कार्मिकों की फिटनेस, अनुशासन, शस्त्राभ्यास, शस्त्रों की जानकारी, ड्रिल इत्यादि की जानकारी बनाए रखने व पुलिस कार्मिकों की कार्य क्षमता परखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा स्थित पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का मान प्रणाम ग्रहण कर परेड का निरीक्षण किया गया।

एसपी रुद्रप्रयाग के नेतृत्व में हल्की दौड़ के उपरान्त सभी संवर्गों के उपस्थित कार्मिकों की अलग-अलग टोलीवार ड्रिल करवाई गई। एसपी रुद्रप्रयाग ने परेड के उपरान्त पुलिस लाइन की सभी मदों, भोजनालय इत्यादि का निरीक्षण कर आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टरों सहित पुलिस लाइन के रजिस्टरों व रिकार्ड को चेक कर गार्द/सुरक्षा ड्यूटी, मुल्जिम कमान ड्यूटी व पुलिस लाइन से सम्बन्धित सभी ड्यूटियों के सम्बन्ध में सभी गार्द कमाण्डरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। परेड हेतु आये थाना प्रभारियों व अधीनस्थ कार्मिकों को उनके थाना परिसर में नियमित रूप से व्यायाम, योगाभ्यास तथा फिटनेस सम्बन्धी गतिविधियों को करने के निर्देश दिये गये। बढ़ती ठंड के दृष्टिगत सर्दी के मौसम में स्वयं का ध्यान रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।

परेड अवसर पर यातायात निरीक्षक सहित जनपद के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी पुलिस कार्यालय की शाखाओं के प्रभारी व अधीनस्थ कार्मिक सहित कुल 84 पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *