एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली, 30 दिसम्बर। आगामी नववर्ष 2025 की पूर्व संध्या के अवसर पर चमोली जिले के प्रमुख पर्यटक स्थलों औली, जोशीमठ, बैनीताल, बह्मताल, मंडल और अन्य स्थानों पर अन्य राज्यों और जिलों से काफी संख्या में पर्यटकों के आने की संभावना है। इस दृष्टिगत, चमोली पुलिस ने सुरक्षा और कानून की अनुकूल व्यवस्था के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। ये निर्देश पर्यटकों और स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लागू किए जा रहे हैं। आम नागरिकों से पुलिस ने अपील की कि निर्देशों का पालन करें।
चमोली पुलिस द्वारा 31st की संध्या/नववर्ष आगमन पर निम्नवत कार्यवाही की जा रही है-
1.सघन चेकिंग: जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुँचने वाले व्यक्तियों की समस्त अंतर्जनपदीय बैरियरो पर सघन चेकिंग की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी असामाजिक तत्व या अनधिकृत व्यक्ति स्थानों पर प्रवेश न कर सके।
2.नशे पर नियंत्रण: शराब एवं अन्य प्रकार के नशे का अत्यधिक सेवन कर हुडदंग करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। रात्रि के समय सड़कों पर तेज गति से वाहन चलाने वाले के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।
3.होटल और ढाबों की जांच: होटल और ढाबों में नशीले पदार्थों का सेवन रोकने के लिए इनकी सघन चेकिंग की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि होटल्स में कोई भी अवैध गतिविधि न हो।
4.जंगलों और प्रसिद्ध स्थलों पर सुरक्षा: विशेषकर युवा वर्ग द्वारा पिकनिक मनाने के लिए जंगलों और प्रसिद्ध स्थलों पर जाने की प्रवृत्ति को देखते हुए, पुलिस इस पर विशेष ध्यान देगी। नशा कर रात में देर तक लौटने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
5- ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग: रात्रि 10:00 बजे के बाद भी आयोजन स्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जोर-जोर से बजाने पर कड़ाई से पालन किया जाएगा।
6-महिलाओं की सुरक्षा: शराब या नशीले पदार्थों के अधिक सेवन के साथ मारपीट, हुड़दंग, और महिलाओं के साथ अनुचित व्यवहार करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। इन गतिविधियों से बचाव के लिए चमोली पुलिस ने विशेष दलों की व्यवस्था की है। चमोली पुलिस ने नववर्ष के अवसर पर सभी को सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान करने के लिए प्रबंधों को लागू किया है।