नेता प्रतिपक्ष ने की विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 19 अप्रैल। नेता प्रतिपक्ष का पदभार संभालने के बाद यशपाल आर्य ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से विधानसभा भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनने पर अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। शिष्टाचार भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष के बीच सदन संचालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा वार्ता हुई। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष से आगामी सत्रों के दौरान शांतिपूर्वक एवं सुचारु रुप से सदन संचालन के लिए सहयोग की अपेक्षा की। यशपाल आर्य ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि सदन के सफल संचालन एवं रचनात्मक कार्य के लिए वह सदा सकारात्मक भूमिका निभाएंगे।