उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने किया गृह प्रवेश
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 19 अप्रैल। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने मंगलवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास आर 1 में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गृह प्रवेश के दौरान उपस्थित अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी से आशीर्वाद लिया|विधानसभा अध्यक्ष ने शासकीय आवास पर पूजा अनुष्ठान के दौरान हवन करा कर प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उनके भाई मनीष खंडूडी सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।