8 व 9 मार्च को होगा मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर 03 मार्च। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने अवगत कराया कि औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के प्रांगण में दिनांक 08 व 09 मार्च को मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन दिनांक 08 मार्च को किया जायेगा। जिला उद्यान अधिकारी ने जनपद के औद्यानिक कृषकों एवं पुष्प प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि मण्डलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में आएं और आर्थिक एवं स्वास्थ्य लाभ उठाएं। पुष्प प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाये जायेगें तथा उद्यान विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की जायेगी।इस अवसर पर औद्यानिक फसलों एवं पुष्पों के उत्पादन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के सन्दर्भ में भी वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी जायेगी। घरों में उपयोग होने वाले औद्यानिक पेय पदार्थ तथा जैम, जैली, अचार, मुरब्बा अर्थात फल संरक्षण / प्रोसेसिंग के सन्दर्भ में स्टाल लगाये जाने वाले लघु उद्यमियों के द्वारा भी जानकारी प्राप्त करके लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने पुनः जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुष्प प्रदर्शनी का लाभ उठायें।