केमिकल स्टोर मे लगी आग

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज दोपहर दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेंसोन को सूचना मिली की पीपल मंडी निकट कमल मार्किट में यूनिवर्सल केमिकल स्टोर पर आग लग गई हैं। सूचना मिलते ही पंकज मेंसोन तत्काल मौके पर पहुंचे और दुकान स्वामी सागर कटारिया से घटना के संबंध मे जानकारी ली। मौके पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा आग बुझाने के सार्थक प्रयास की सराहना की। दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने बताया की आग की घटना मे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।