कैंट विधानसभा में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। कैंट विधानसभा में नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल एवं मण्डल अध्यक्ष सुमित पांडे के पुन अध्यक्ष नियुक्त होने एवं मण्डल में निर्वाचित पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और साथ ही प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को भी सभी ने सुना। इस अवसर पर कैंट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने कहा कि पूर्व में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में पार्टी ने नए कीर्तिमान बनाए। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि वह सुमितं पांडे को मण्डल अध्यक्ष बनने की बधाई देते हैं। उन्हे यह भी विश्वास है की मण्डल ने जैसा काम पूर्व में किया वैसा ही कार्य वह आगे भी संगठन के हित मे बढ़-चढ़ कर काम करेगा।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित पार्षद संजय सिंघल यमुना कालोनी एवं अंकित अग्रवाल पार्षद वसंत विहार सहित पार्षद प्रत्यशी रही श्रीमती कीर्ति बेनवाल, श्रीमती किरन नौटियाल को सम्मानित किया किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अतुल कपूर, आदित्य चौहान, कुंवर जपेंद्र सिंह, बबलू बंसल, संतोष कोटियाल, देवेंद्र बिष्ट, विनय गोयल, उदय सिंह पुंडीर, अभिषेक शर्मा, अनुराज छेत्री, सूरज बिष्ट,विकास बेनीवाल रीता विशाल आदि लोग मौजूद रहे।