कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से पार्टी कार्यकर्ताओं में जग रही नई उम्मीद : धीरेंद्र प्रताप

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस के अहमदाबाद में हो रहे अधिवेशन से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई उम्मीद जग रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने राज्यों में पार्टी के जिला अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्षों को और ज्यादा शक्तिवान और समर्थ्यवान बनाने की बात कही है। उससे पार्टी का लोकतंत्र नीचे तक जाने की उम्मीद हुई है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव केवल प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष तक नहीं होना चाहिए बल्कि ब्लॉक अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों तक को, पार्टी को ताकत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा पिछले कुछ वर्षों में पार्टी में जिस तरह से शीर्ष नेताओं का वर्चस्व रहा है उससे पार्टी के चुनावी नतीजे पर बुरा असर पड़ा है। विभिन्न गुटों के नेता जिस तरह से गुट बाजी का प्रभाव को बढढाते रहे हैं उससे पार्टी कमजोर हुई है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की अहमदाबाद अधिवेशन के बाद पार्टी में सत्ता का विकेंद्रीकरण होगा और पार्टी जमीन तक जाएगी। उन्होंने राहुल गांधी के प्रयासों को एक नई क्रांति की नई ललक बताया और बुजुर्ग नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के मार्गदर्शन में कांग्रेस नए मानदंडों को प्राप्त करेगी। ऐसी उन्होंने आशा व्यक्ति की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *