चारधाम अस्पताल के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। राजधानी देहरादून में आज दोपहर 12 बजे चारधाम अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तिलक रोड स्थित श्री तुलसी मंदिर प्रतिष्ठान में किया गया, जिसमें डाक्टर सुकृति जोशी द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवाईयों का वितरण किया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हजारों जरूरतमद लोगों ने लाभ उठाया। श्री महाकाल सेवा समिति के संरक्षक आचार्य सुभाष जोशी और पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, कालिका मंदिर के पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने चारधाम अस्पताल के द्वारा किये जा सेवा कार्यो की सराहना की और श्री महाकाल सेवा समिति से अपेक्षा की कि वह आगे भी जनहित मे इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करती रहेगी। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये समिति के अध्यक्ष रोशन राणा ने कहा की आज शिविर मे चार धाम अस्पताल की डाक्टर सुकृति जोशी द्वारा निशुल्क परामर्श एवं दवाईयों का वितरण किया गया है, जिसके लिये श्री महाकाल सेवा समिति उनका आभार व्यक्त करती हैं। डॉक्टर सुकृति जोशी ने आये हुए सभी मरीजों का चेकअप किया और उन्हें हेल्थ टिप्स भी दिये। कैंप में आए हुए वरिष्ठ जनों ने समिति द्वारा किए जा रहे जनहित कार्य को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ वीरेंद्र मेहरा, समिति के संरक्षक अनुपम शर्मा, उपाध्यक्ष बालकिशन शर्मा, सचिव संजीव गुप्ता, नितिन अग्रवाल, विनय प्रजापति, विशाल तनेजा, विनित नागपाल, राहुल माटा, विक्रम चौधरी, शिवकुमार ,शुशील वाधवा, कृतिका राणा, अनुष्का राणा, क्षेत्रीय पार्षद अनीता गर्ग और उनके समर्थक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *