धीरेंद्र प्रताप ने दिया देहरादून का नाम बदलकर जामनगर किए जाने का सुझाव

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून। देहरादून में ट्रैफिक पुलिस की जाम की अव्यवस्था को सुधारने में भारी विफलता को देखते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और  वक्त धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री से इसका नाम बदलकर जामनगर किए जाने का सुझाव दिया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जब सरकार हिंदू मुस्लिम  के सवालों से प्रेरित होकर वोटो की खेती पैदा करने के लिए रोज-रोज शहरों के नाम बदलने पर लगी है, मोहल्लों के नाम बदलने में लगी है तो जो असलियत में जनता की परेशानी है उसको भी दरकिनार नहीं किया जाना चाहिए और देहरादून में जाम की भयंकर स्थिति को देखते हुए उसका नाम बदलकर देहरादून से जामनगर कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा  पिछले एक सप्ताह में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उससे पहले बैसाखी के अवसर पर उससे पहले जो अन्य त्योहार आए हैं गंगा स्नान आदि उसके अवसर पर  जिस तरह से पुरी पुलिस प्रशासन वव्यवस्थाअसफल रही और सरकार आंखें मुदे रही, उससे अच्छा है कि अब देहरादून के नाम से मुक्ति पाई जाए और इसका नाम जामनगर रख दिया जाए। उन्होंने आशा व्यक्त की के मुख्यमंत्री उनकी बात का संज्ञान लेंगे और देहरादून के जो पुराना और पौराणिक नाम है उसका सम्मान बचाए रखने के लिए इसको जाम से और जनता को परेशानियों से मुक्त कराने  ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने हेतु तत्काल कदम उठाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *