एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 19 अप्रैल।  रेलटेल कॉरपोरेशन की सीएसआर पहल के अंतर्गत संचालित रेलटेल आकांशा सुपर 30, देहरादून ने जेईई मेन 2025 के परिणामों में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। वर्तमान बैच में नामांकित 30 छात्रों में से 27 छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। यह सफलता केंद्र में दिए जा रहे गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण का प्रतिफल है।

2015 में स्थापित यह केंद्र अब तक 300 छात्रों को समर्थन प्रदान कर चुका है, जिनमें वर्तमान बैच के छात्र भी शामिल हैं। निःशुल्क कोचिंग, आवास, भोजन और मार्गदर्शन के माध्यम से यह केंद्र आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शिक्षा की नई राह खोल रहा है। छात्रों का चयन पूरे उत्तराखंड से किया जाता है, जिसमें प्राथमिकता उन अभ्यर्थियों को दी जाती है जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है। चयन की प्रक्रिया कठोर होती है, जिसमें लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल हैं, ताकि केवल सबसे समर्पित और योग्य छात्रों का ही चयन सुनिश्चित किया जा सके। रेलटेल आकांक्षा सुपर 30 देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का लक्ष्य रखने वाले छात्रों के लिए आशा का केंद्र बना हुआ है, जो प्रतिभा को उपलब्धि में बदलने का माध्यम बनता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *