विश्व पुस्तक दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
बागेश्वर। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर तहसील प्रांगण में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से युवा वर्ग में पुस्तकों के महत्व के साथ-साथ लोकतांत्रिक दायित्वों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम की थीम ‘पुस्तकों से ज्ञान, ज्ञान से मतदान’ रही। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें मतदान की प्रक्रिया एवं इसके महत्व की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक होना आवश्यक है। सोशल मीडिया के इस युग में भी पुस्तकों का महत्व बना हुआ है, क्योंकि वे व्यक्तित्व विकास का आधार हैं। इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं क्विज का आयोजन भी किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने मतदान से संबंधित विषयों पर अपनी रचनात्मकता एवं ज्ञान का परिचय दिया। कार्यक्रम में कवि गोपाल बोरा, मोहन जोशी, केशवआनंद जोशी, युवा मतदाता हर्षिता जोशी एवं दीपांशु पांडे ने अपने विचार साझा किए। उत्कृष्ट कार्य के लिए बीएलओ किरण उपाध्यक्ष को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित जनसमूह को मतदान की शपथ दिलाई और सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए जन-सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।