राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना का सम्मान समारोह आयोजित

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

देहरादून। वरिष्ठ समाजसेवी राजू ढींगिया ने अपने चंदन नगर स्थित आवास पर उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना को पगड़ी एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री मकवाना ने राजू ढींगिया को राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा की देहरादून इकाई का जिला अध्यक्ष एवं समाज सेवी डॉ सुजैन सरकार को प्रदेश महिला मोर्चा में उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। राजू ढींगिया ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्होंने राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना को पगड़ी एवं माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए श्री मकवाना ने वाल्मीकि समाज से शिक्षित एवं संगठित होने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने भी “शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो” का नारा दिया था। श्री मकवाना ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार देश एवं सामाज हित में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लगातार जनहित के कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को अपेक्षित सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण के साथ ही मन्दिर के समीप महर्षि वाल्मीकि  इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया है। यह महर्षि वाल्मिकी जी का बहुत बड़ा सम्मान है। जबकि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब की उपेक्षा की। कांग्रेस की मानसिकता हमेशा दलित विरोधी रही है। राज्य मंत्री श्री मकवाना ने सरकार से माँग की है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति में अति दलितों को वर्गीकरण के आधार पर आरक्षण देने के फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा का निरंतर विस्तार हो रहा है मोर्चा द्वारा समाज हित में कार्य करने के कारण संगठन की लोकप्रियता बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मोर्चा का देश के 22 राज्यों में गठान हो चुका है। भाजपा सरकार ही दलितों की सच्ची हितैषी है इसलिए राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा प्रारंभ से ही भाजपा को हो समर्थन देता रहा है। श्री मकवाना ने अधिक से अधिक संख्या में मोर्चा से जुड़ने की अपील की जिससे भाजपा भी मजबूत होगी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय वाल्मिकी क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश राजोरिया, क्लेमेंट टाउन छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सुनील कुमार, मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनिका छेत्री, समाज सेवी डॉ सुजैन,मोर्चा के प्रदेश सचिव किशोर घाघट, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विक्रम टॉक, युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव जॉनी गोदियाल, श्री विशाल भारती के अलावा हरिद्वार से काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *