सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनसामान्य तक पंहुचाने के निर्देश
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर। मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के अन्तर्गत श्रीमती राखी त्यागी सदस्या उप्र राज्य महिला आयोग लखनऊ द्वारा विकास खण्ड नागल एवं देवबन्द में महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ पात्र महिलाओं को प्रदान किये जाने हेतु आयोजित किये गये स्वावलम्बन कैम्पों/स्वास्थ्य मेलों का शुभारम्भ करते हुए स्वावलम्बन कैम्पों में लगे सभी विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ अधिकतम जनसामान्य तक पहुँचाने हेतु निर्देशित किया गया। सदस्या द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु अपरान्ह 02ः00 बजे सर्किट हाउस, सभागार में जनसुनवाई की गयी जिसमें महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारित किया गया। जनसुनवाई में उनके द्वारा 11 प्रकरणों को सुना गया जिसमें से 09 प्रकरण घरेलू हिंसा व पुलिस विभाग से सम्बन्धित तथा 02 सम्पत्ति के प्रकरण उपजिलाधिकारी, सहारनपुर से सम्बन्धित है। उक्त प्रकरणों में 05 प्रकरणों को मा0 सदस्या द्वारा मौके पर ही निस्तारित कराया गया तथा अन्य प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। मा0 सदस्या द्वारा जनसामान्य को अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु टोल फ्री नं0 1800-180-5220, व्हाट्सअप नं0 6306511708 तथा वेबसाइट www.mahilaayog.up.nic.in ई-मेल आई.डी. up.mahilaayog@yahoo.com पर प्रेषित करने का सुझाव दिया गया। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा महिलाओं को विभिन्न योजनाओं की जानाकरी प्रदान करते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से अच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती मीनू सिंह द्वारा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बालसेवा योजना (सामान्य), घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न, कन्या भू्रण हत्या, मानव तस्करी, तथा साइबर क्राइम के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। सदस्या द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, खलासी लाइन तथा जिला कारागार की महिला बैरक का औचक निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई तथा भोजन के विषय में जानकारी की गयी जो ठीक पायी। निरीक्षण के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने, महिला बन्दियों के बच्चों को स्कूल भेजने तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान श्री अम्बरीश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, श्रीमती मोनिका चौहान, प्रभारी महिला थाना, अतुल कुमार, जिला समन्वयक (बालिका), सहारनपुर, श्रीमती अमिता दुबे, वरिष्ठ जेल अधीक्षक, जिला कारागार उपस्थित रहे। सर्किट हाउस, सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती अर्चना द्विवेदी, अपरजिलाधिकारी (प्रशासन), सुश्री प्रीति यादव, अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती मीनू सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती अर्चना, जिला समाजकल्याण अधिकारी, उपस्थित रहीं।