स्कूल में मनाया गया “मजदूर दिवस”

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। नत्थनपुर देहरादून स्थित अकेशिया पब्लिक स्कूल में गुरूवार को “मजदूर दिवस” पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन मनमीत सिंह ढिल्लों, प्रधानाचार्या पूजा मारिया, डायेक्टर रमनदीप कौर ढिल्लों व उपप्रधानाचार्या ममता रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई व छात्रों द्वारा मजदूर दिवस के महत्व पर भाषण भी दिये गये। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या द्वारा बताया गया कि भारत सहित पूरी दुनिया में एक मई को मजूदर दिवस मनाया जाता है। एक मई राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले सभी मजदूरों को सलाम करने का दिन है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कहा कि मजदूर दिवस का मकसद मजदूरों के सम्मान के अलावा उनकी एकता को मजबूत बनाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के सहायक कर्मचारियों को भेंट देकर सम्मानित किया गया, इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।