रोड पर पैदल चलते हुए करे फुटपाथ का उपयोग : उमेश्वर सिंह रावत

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून, 21 मई। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के आदेश अनुसार एवं सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण देहरादून के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा आज स्थानीय फरगर जूनियर हाई स्कूल राजपुर रोड देहरादून में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर दो दिवसीय अभियान के अंतर्गत विशेष रूप से जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि गोल्डन आवर में किस तरह किसी की जान बचाई जा सकती है। अगर आप किसी की रोड एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाते हैं, तो भारत सरकार के राह वीर स्कीम के अंतर्गत आपको सम्मानित, पुरस्कृत किया जाएगा। रोड पर पैदल चलते हुए आपको फुटपाथ का उपयोग करना चाहिए साथ ही यदि आप अपने अभिभावकों के साथ बाहन से सफर कर रहे हैं, तो अपने पेरेंट्स को कहिए कि रेड लाइट होने पर आप स्टॉप लाइन से पहले अपनी गाड़ी रोके। अगर कोई विक्रम या बस भरी हुई आती है तो आप उसमें ना चढ़े दूसरी गाड़ी का इंतजार करें। अपने अभिभावकों से कहें कि नशा करके बाहन ना चलाएं। साथ ही बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई एवं पोक्सो के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बाल श्रम एवं बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सबीना दास, शिक्षिकाए एवं 45 छात्र छात्राएं उपस्थित थे।