नशीले पदार्थ बेचने एवं बिकवाने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए : प्रभारी मंत्री

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर, 26 मई। मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा प्रभारी मंत्री सुनील कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आहूत की गई। सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि कोलोनाइजर के साथ बैठक कर उन्हें नियमानुसार कालोनियां काटने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही नियम विरूद्ध नई कालोनियां काटने वालों पर, प्रारम्भिक स्थिति में ही सख्त कार्रवाई की जाए। श्री सुनील कुमार शर्मा ने जनप्रतिनिधियों द्वारा अतिक्रमण की समस्या का संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर एक बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए अभियान चलाकर जनपद को अतिक्रमण मुक्त कराएं। आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सख्ती से अतिक्रमण हटाया जाए। संबंधित चौंकी इंचार्ज सुनिश्चित कराए कि नगर निगम द्वारा हटाए गया अतिक्रमण दोबारा न हो। आईजीआरएस एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर प्राप्त प्रकरणों में शिकायतकर्ता से वार्ता कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायत निस्तारित कराएं। जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों एवं अन्य योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की शिकायतों एवं सुझावों को अनदेखा न किया जाए। शिकायतों के निस्तारण के समय एवं बाद में भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाए। निर्माणाधीन परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ ही समयबद्धता से पूरा किया जाए। उन्हांेने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर उनकी विधानसभाओं में निर्माणाधीन एवं शुरू होने वाले कार्यों की सूची उपलब्ध कराई जाए। सुनिश्चित करें कि उद्घाटन एवं शिलान्यास के समय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए एवं शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित कराया जाए। हर घर नल से जल योजना की समीक्षा के दौरान उन्होने कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देश दिए कि पाईपलाइन बिछाने के लिए तोडी गयी सडकों का मानक के अनुसार रेस्टोरेशन किया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा में उन्होने निर्देश दिए कि नशे के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि सीमावर्ती जनपद होने के नाते आबकारी विभाग सजग रहते हुए अवैध एवं कच्ची शराब पर पूर्ण रोक लगाए। उन्होने निर्देश दिए कि नशे के कारोबारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने प्रभारी मंत्री को आशवस्त किया कि आपके द्वारा दिए गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस अवसर पर महापौर डॉ. अजय सिंह, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल, सिटी मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *