थानाध्यक्ष गोपेश्वर ने किया पुलिस बूथों का निरीक्षण

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
गोपेश्वर। थानाध्यक्ष गोपेश्वर एवं अधिशासी अधिकारी ने कस्बा गोपेश्वर के पुलिस बूथों का निरीक्षण किया, बूथों पर मूलभूत सुविधाओं पर रहा फोकस।
प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आज थानाध्यक्ष गोपेश्वर विनोद चौरसिया और अधिशासी अधिकारी मानवेंद्र रावत द्वारा कस्बा गोपेश्वर में स्थापित समस्त पुलिस बूथों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्रा काल के दौरान इन बूथों पर 24 घंटे तैनात रहने वाले महिला आरक्षी, होमगार्ड, पीआरडी और अन्य पुलिस कर्मियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। इसके तहत, बिजली, पानी और शौचालय जैसी अत्यंत आवश्यक सुविधाओं को इन बूथों पर स्थापित करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने गोपेश्वर नगर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर बने पुलिस बूथों का गहनता से जायजा लिया। इनमें पुराना पेट्रोल पंप, घिघराण बस अड्डा, मुख्य बाजार गोपेश्वर, लीसा बैंड, चौकी पटियालधार और अन्य स्थान शामिल थे। अधिकारियों ने बूथों की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन करते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक सुविधाओं को स्थापित करने की दिशा में कदम उठाने हेतु कार्य योजना को अंतिम रूप दिया। पुलिस बूथों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से चारधाम यात्रा के दौरान दिन और रात्रि ड्यूटी पर तैनात रहने वाले कर्मियों को बेहतर वातावरण मिलेगा, जिससे वे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कुशलता और मुस्तैदी से संचालित कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर तिरछे हुए बिजली के खंभों, सड़क किनारे नाली के ऊपर लगी टूटी जालियों और दुर्घटना का जोखिम पैदा करने वाले अन्य अवरोधों को भी चिह्नित किया गया। संबंधित विभागों को इन स्थानों से इन खतरनाक अवरोधों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए ताकि यात्रा मार्ग एवं स्थानीय क्षेत्रों में किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।