अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ की बैठक आयोजित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के पदाधिकारीयों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल ढीगिया की अध्यक्षता में चुक्खुमोहल्ला स्थित शिखंडी जी की धर्मशाला में आयोजित की गई।
आयोजित सभा में संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने समाज में बढ़ती हुई समस्याओं पर ध्यानाकर्षण करते हुए बताया कि समाज में दिन पर दिन समस्या बड़ी रही हैं और इन समस्याओं पर न तो वाल्मीकि समाज के नेताओं का ही ध्यान जा रहा है और न प्रशासन का ही ध्यान दिया जा रहा है। केवल वाल्मीकि समाज ऐसा समाज है जो शिक्षा के अभाव के कारण प्रशासन की योजनाओं एवं सुविधाओं से वंचित है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल ढीगिया ने बताया की अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के माध्यम से उत्तराखंड के दोनों मंडलो में सभी नगरों के एक चौराहे, तिराहे पर वाल्मीकि की मूर्ति लगाई जाए और उसको वाल्मीकि चौराहे से संबोधित किया जाये। यह कार्य जिला पौड़ी में संपन्न हुआ जिसके लिए सभी वाल्मीकि समाज धन्यवाद देते हैं। सतीश कुमार ढीगिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज को निवेश करने की आदत होनी चाहिए जिस समाज में धन निवेश करने की आदत होती है वह सामाज दिन रात तरक्की करता है।
बैठक में अखिल भारतीय श्री वाल्मीकि नवयुवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नीलाल ढीगिया, संरक्षक चौधरी नरेश वैध, रामकुमार चौटाला, मुकेश कुमार ढीगिया, महेंद्र कुमार गोडीयाल, राजेश सिंह घाघट, बृजपाल, सुशील कुमार एडवोकेट, सतीश कुमार ढीगिया, राम गोपाल ने भाग लिया।