जिलाधिकारी ने किया मोटर मार्ग निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने किया बालीघाट-दोफाड़-धरमघर-कोटमान्य मोटर मार्ग के वन टाइम मेंटेनेंस योजना के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। यह कार्य लोक निर्माण विभाग, कपकोट द्वारा ₹972.47 लाख की लागत से किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत स्कपर दीवारों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में सतह सुधार का कार्य एसडीबीसी विधि से प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप हों तथा प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जांच उपरांत ही उसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क की मजबूती, स्थायित्व और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *