एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

चमोली। टंगसा में पंचायत भवन पर आज विशालकाय पेड़ गिर गया, जिसे गोपेश्वर फायर सर्विस ने त्वरित कार्रवाई कर सुरक्षित हटाया गया।

डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम के माध्यम से फायर स्टेशन गोपेश्वर को टंगसा गांव में पंचायत भवन के ऊपर पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन गोपेश्वर की फायर सर्विस इकाई बिना किसी विलंब के तत्काल प्रभाव से घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम अपने साथ पेड़ हटाने के लिए आवश्यक उपकरण, जिसमें वुडन कटर प्रमुख था, लेकर गई थी।

मौके पर पहुंचकर, फायर सर्विस की टीम ने पाया कि एक बड़ा पेड़ वास्तव में पंचायत भवन की छत के ऊपर गिरा हुआ है। टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वुडन कटर की सहायता से गिरे हुए पेड़ को सावधानीपूर्वक छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया और उसे कुशलतापूर्वक पंचायत भवन के ऊपर से हटा दिया गया।

यह पंचायत भवन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें आयुष्मान आरोग्य केंद्र और राजकीय पशु औषधालय संचालित होता है। फायर सर्विस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न सिर्फ भवन को गंभीर नुकसान से बचाया गया, बल्कि इसमें संचालित होने वाली आवश्यक स्वास्थ्य एवं पशु चिकित्सा सेवाओं को भी बाधित होने से रोका गया। फायर सर्विस गोपेश्वर की तत्परता और कुशलता की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है, जिसने समय रहते कार्रवाई कर एक संभावित बड़े नुकसान और जनसुविधाओं के अवरोध को टाल दिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *