रक्षा राज्य मंत्री ने किया भारत-अफ्रीका स्मारक स्तंभ का अनावरण

नई दिल्ली। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और केन्या की रक्षा मंत्रिमंडल सचिव (रक्षा मंत्री) सुश्री रोसलिंडा सोइपन तुया, ईजीएच ने केन्या के ताइता तवेटा काउंटी के माइल 27 पर भारत-अफ्रीका स्मारक स्तंभ का संयुक्त रूप से अनावरण किया। इस समारोह में उन अविदित भारतीय और अफ्रीकी सैनिकों की वीरता एवं सर्वोच्च बलिदान को सम्मानपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने पहले विश्व युद्ध के दौरान पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्र में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। केन्या स्थित भारतीय उच्चायोग द्वारा इस पहल की परिकल्पना की गई थी और इसे भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के सौजन्य से उपलब्ध कराए गए वित्तीय सहयोग से पूरा किया गया है। यह परियोजना केन्याई रक्षा बलों और ताइता तवेता काउंटी के अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में क्रियान्वित की गई है। यह स्तंभ न केवल अमर शहीदों की स्मृति का सम्मान करता है, बल्कि यह दोनों देशों के समृद्ध व परस्पर जुड़े हुए सैन्य इतिहास का भी प्रमाण है। यह पहल भारत तथा केन्या के मध्य रक्षा साझेदारी को और भी सशक्त बनाती है, जो आपसी सम्मान, साझा मूल्यों व शांति एवं वैश्विक सुरक्षा के प्रति साझा वचनबद्धता पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम में केन्याई रक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी, ताइता तवेता काउंटी के गणमान्य व्यक्ति, भारतीय रक्षा मंत्रालय का प्रतिनिधिमंडल और राजनयिक तथा सैन्य संगठनों से जुड़े हुए सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *