नगर निगम की लापरवाही से हुआ हादसा : सूर्यकांत धस्माना

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 29 जून। अति वृष्टि के कारण आज तड़के कारगी के कारगी बंजारावाला  नाले के पास पुश्ता ढहने से गिरे मकानों का मौका मुआयना करने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने मौके से ही मोबाइल से जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसडीएम हरि गिरी व नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल से वार्ता कर प्रभावित परिवारों को तत्काल आपदा राहत से सहायता करने की मांग की। श्री धस्माना ने जिलाधिकारी को बताया कि गिरे हुए मकान भूमिधारी की रजिस्ट्री की जमीन पर बने हैं व नगर निगम के बंजारावाला कारगी नाले के पुश्ता गिरने से ये दो मकान गिर गए व अनेक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। श्री धस्माना ने कहा कि दो मकान जिनके मालिक शाहिद पुत्र व शाहिद पुत्र हैं पूरी तरह से खत्म हो गए हैं और उनके घर का राशन पानी कपड़े बिस्तर और सब कुछ मलवे में दब गया अतः इनको तत्काल राहत दी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को दिशा निर्देश दिए हैं। एसडीएम हरि गिरी ने कहा कि वे सुबह से आपदा राहत व बचाव में लगे हैं तो इस पर श्री धस्माना ने कहा कि केवल बुलडोजर भेज कर मालवा हटाना आपदा राहत नहीं होती जिन्होंने अपना सब कुछ जीवन यापन का सामन खो दिया इनके भोजन पानी रहने की व्यवस्था प्रशाशन को करनी चाहिए। श्री धस्माना ने महापौर श्री सौरभ थपलियाल से भी मोबाइल पर वार्ता की और उनसे आपदा प्रभावित छेत्र का दौरा करने व नगर निगम की टीम भेज कर नाले में पुश्ता और जाल डालने के लिए कहा। श्री थपलियाल ने श्री धस्माना को बताया कि वे शहर से बाहर है और आते ही वे छेत्र में स्वयं जायेंगे। श्री धस्माना ने आपदा प्रभावितों को आश्वाशन दिया कि अगर प्रशाशन ने उनकी उचित मदद ना की तो वे फिर से छेत्र में आएंगे और हर हाल में उनको राहत दिलवाएंगे। इस अवसर पर फरजान अली, मोहमद इस्लाम, मेहताब, दिनेश नौटियाल, शहीद, गिरिराज किशोर हिंदवाण, दिनेश कौशल आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *