मातृभूमि योजना के अन्तर्गत आवेदन आमंत्रित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
सहारनपुर 01 जुलाई। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य के सहयोग हेतु शासन द्वारा संचालित मातृभूमि योजना के अन्तर्गत देश अथवा विदेश में निवास करने वाला कोई व्यक्ति या संस्था जनपद में किसी भी गांव में विकास कार्य कराने का इच्छुक है तो योजना की लागत का 60 प्रतिशत दान कर अपने गांव में कई तरह के जनोपयोगी कार्य करवा सकते है। योजना की लागत का शेष 40 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि शासनादेश के अन्तर्गत दानकर्ता के प्रस्तावानुसार निर्मित परियोजना पर शिलापट्ट लगाये जाने की भी व्यवस्था है। इस योजना का लाभ लेने के लिए दानकर्ताओं के आवेदन हेतु पोर्टल https://mbhumi.upprd.in विकसित किया गया है।