हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गई राज्य सरकार : धीरेंद्र प्रताप

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने भारी बारिश के बीच राज्य सरकार पर बिजली पानी और सड़क के मोर्चे पर पूरी तरह से भी फेल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है, और आमतौर पर राज्य में सड़कों का ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है। कई गांव में बिजली गायब है और इसके अलावा पीने की लाइन भी ध्वस्त हो गई है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा की राज्य की हालत रोम के राजा नीरो की तरह हो गई है, जहां जब रोम जल रहा था तो न्यूरो बंसी बजा रहा था। उन्होंने कहा की राज्य के लोग खराब हालत को देखकर आंसू पी रहे हैं, वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के नए अध्यक्ष के निर्वाचन का जश्न मनाने में व्यस्त है जो की शर्मनाक है।