हॉस्पिटैलिटी में रोजगार की असीमित संभावनाएं : महापौर

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आरआईएमटी इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के स्थापना दिवस पर महापौर सौरभ थपलियाल ने उपस्थित होकर नव प्रशिक्षुओं से संवाद कर उत्साह वर्धन किया। खानपान और आथित्य सत्कार उद्योग (हॉस्पिटैलिटी) में रोजगार की असीमित संभावनाएं हैं। धैर्य और एकाग्रता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रशिक्षु विभिन्न प्रतिष्ठित होटल समूहों में रोजगार के साथ स्वरोजगार कर भी समाज को स्वच्छता के साथ उचित मूल्य पर खान पान का विकल्प प्रदान कर सकते हैं।