गाड़ी गांव में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

चमोली/देहरादून। सीओ चमोली आज अतिवृष्टि से प्रभावित मोख घाटी में पहुँचे जहां उन्होंने गांव-गांव जाकर प्रभावितों से मुलाकात की और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। बीती रात हुई तेज बारिश से मोख घाटी के मोख मल्ला, कुंडी, धुर्मा और शेरा गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मकानों व खेतों को नुकसान पहुँचा। सीओ चमोली मदन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुँचकर हालात का जायजा लिया, प्रभावितों से संवाद किया और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। थाना नंदानगर पुलिस को सतर्क रहने और प्रशासन से समन्वय बनाकर राहत कार्यों में पूर्ण सहयोग के निर्देश दिए गए।
निजमुला घाटी के गाड़ी गांव में रात को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गांव का पैदल रास्ता ध्वस्त हो गया है। बिजली और पानी की सप्लाई भी ठप पड़ गई है। बिरही-निजमुला सड़क भी काली चट्टान व तौली तोक के पास अवरुद्ध हो गया है। जिला प्रशासन की पहल पर सड़क को खोलने का काम भी शुरू हो गया है। निजमुला घाटी में बीती रात तेज बारिश हुई। गाड़ी गांव में इससे सबसे अधिक नुकसान हुआ है। गांव का मुख्य पैदल मार्ग ध्वस्त हो गया है। इस मार्ग के ठीक ऊपर से नेत्र सिंह का आवासीय मकान को खतरा उत्पन्न हो गया है। गांव की पेयजल लाइन का मुख्य स्रोत भी क्षतिग्रस्त हो गया है। तोली, ननाली और नेवा तोक को जाने वाली पेयजल लाइन भी ध्वस्त हो गई है। जिससे ग्रामीणों के सम्मुख पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। तोली तोक के पास पेड़ गिरने से क्षेत्र में सप्लाई हो रही 33 केवी की विद्युत लाइन भी टूट गई है। जिससे निजमुला घाटी के 13 से अधिक गांवों में बिजली गुल हो गई है। सेरा गांव में अतिवृष्टि नुकसान हुआ है। घटना में दो गौशाला को नुकसान होने के साथ ही कुछ घरों में मलबा घुसा गया है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है। जिलाधिकारी ने प्रभावितों को तत्काल राहत देने के साथ ही ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।