एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस

देहरादून 8 जुलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टलों व विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निम्न दिशा निर्देश दिये गये। आगामी कांवड मेले के दृष्टिगत समय से सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण करते हुए सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित किये जायें,  मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों हेतु जिन पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है, वहाँ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाए, साथ ही मेले के दौरान यातायात के दबाव के दृष्टिगत समय से प्रभावी ट्रैफिक प्लान बनाते हुए उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। आगामी पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में मतदेय स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर सभी सुरक्षात्मक व्यवस्थाये समय से पूर्ण कर ले, इसके अतिरिक्त ऐसे सभी अराजक तत्वों को, जो चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं, उन्हे चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। आगामी कावड़ मेले तथा पंचायती चुनाव के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी प्रदेशों से आकर निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों/ मजदूरो व संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के कार्रवाई सुनिश्चित करें। नकबजनी की घटनाओं की समीक्षा करते हुये थाना कैंट थाने ने 03, नेहरू कॉलोनी ने 04, रायपुर ने 01, पटेलनगर ने 02 , क्लेमेंट टाउन ने 02 तथा राजपुर ने 01 नकबजनी की घटनाओं का शत प्रतिशत अनावरण किया गया। लूट की घटनाओं की समीक्षा करते हुये थाना रायपुर ने 03, नेहरुकोलोनी ने 01, डालनवाला ने 01, कैंट ने 01, राजपुर ने 01, रायवाला ने 05, क्लेमेन्टटाउन ने 01, सहसपुर ने 01 लूट की घटनाओं का शत प्रतिशत अनावरण किया गया। वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा करते हुये थाना कालसी ने 02 में से 02, सेलाकुई ने 02 में से 02, डोईवाला ने 10 में से 08, नेहरू कॉलोनी ने 10 में से 08 तथा प्रेमनगर ने 06 में से 05 वाहन चोरियों का सफल अनावरण किया गया तथा कोतवाली ने 39 मे से 22, ऋषिकेश ने 15 में से 07, पटेलनगर ने 21 मे से 07 वाहन चोरियों का खुलासा किया गया जिस सम्बन्ध में अपेक्षाकृत कार्यवाही न करने पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे का प्रतिशत बढ़ाने की सख्त हिदायत दी गयी। चोरी की घटनाओं की समीक्षा करते हुये थाना कैंट ने 04 मे से 03, प्रेमनगर ने 01 मे से 01, पटेलनगर ने 21 मे से 17, क्लेमेंटटाउन ने 01 से  01 तथा सहसपुर ने 03 मे से 02 चोरी की घटनाओं का अनावरण किया गया तथा कोतवाली ने 22 मे से 12, वसंत विहार ने 17 मे से 08, रायपुर 09 मे से 01, राजपुर 06 मे से 02 तथा विकासनगर ने 15 मे से 08 चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया जिस सम्बन्ध में अपेक्षाकृत कार्यवाही न करने पर सख्त हिदायत देते हुये सम्बन्धित थाना प्रभारियों को चोरी की घटनाओं का शत प्रतिशत अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया।  थानों पर सीसीटीएनएस के तहत संचालित ऑनलाईन पोर्टल्स की समीक्षा करते हुये समस्त थाना प्रभारियों को सभी पोर्टल्स में सूचनाओं को समय से अद्यावधिक करने के निर्देश दिये गये, साथ ही इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरतने हेतु चेताया गया। सीएम हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही स्पष्ट हिदायत दी कि  कि प्रार्थना पत्रों की जांच में शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सम्बन्धित थाना प्रभारियों की जवाबदेही भी तय की जायेगी। ऑपरेशन लगाम के तहत की थानो द्वारा की जा रही कार्यवाही की सर्किलवार समीक्षा करते हुये सभी थाना प्रभारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये. आमजन की समस्याओं के समाधान के लिये सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जाने तथा उक्त कार्यक्रमों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आमजन की समस्या को सुनकर उसके त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को समय-समय पर अपने सर्किल के थानों में कर्मचारियों के साथ संवाद कर उनसे उनकी समस्याओ के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिये गये, जिससे उनकी समस्याओं का समयबद्व निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकें। थानों पर लम्बित अभियोगों की सर्किलवार समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों से अभियोगों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये, साथ ही सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रूप से अपने-अपने सर्किल के थानों में लम्बित अभियोगो की समीक्षा करने तथा विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों के विरूद्व रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, ताकि उनके विरूद्व आवश्यक विभागीय कार्यवाही की जा सके।सभी थाना प्रभारियों को नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशे के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने के लिये नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुये नशे के विरूद्ध अभियान में समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिये गये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *