सराय ख्वाजा के टॉपर मेरिटोरियस विद्यार्थी सम्मानित

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
फरीदाबाद। गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित डॉक्टर पी एस महेश एवं गायत्री महेश मेधावी छात्रवृति पुरस्कार समारोह में सराय ख्वाजा के वर्ष 2025 के विद्यालय टॉपर मेरिटोरियस विद्यार्थियों को असेंबली में सम्मानित किया गया। जे आर सी एवम एस जे ए बी अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय का दसवीं का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 23 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाया है। तीनों टॉपर विद्यार्थियों ने परीक्षा 90% से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है। आज विद्यालय में मुख्य अतिथि श्री शरद महेश, सेवानिवृत वरिष्ठ डिप्टी डायरेक्टर एस ए आई एल, इंडिया, रवि गर्ग, जी एम, स्पेशलाइज्ड इंस्ट्रूमेंट्स, वेस्ट दिल्ली, सेवानिवृत प्राचार्य श्री ओ पी यादव, मेवला महाराजपुर के सेवानिवृत प्रधानाचार्य डॉक्टर बिजेंद्र कसाना, ओम शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश सिंह और कुरुक्षेत्र के स्योनसर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री देशराज सहित गणमान्य अतिथियों ने विद्यालय के टॉपर्स विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रोत्साहन राशि दे कर सम्मानित किया। विद्यालय के लिए सब से अधिक हर्ष का विषय यह है कि विद्यालय की बारहवीं के छात्र गोविंद दत्त पांडे ने 469/500 अंक प्राप्त कर प्रथम, मोनिका तिवारी ने 444/500 अंक प्राप्त कर द्वितीय और अदिति ने 443/500 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की दसवीं ए की छात्रा कशिश ने 500 में से 468 अंकों के साथ 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान कुमारी संजना दसवीं ए ने 500 में 466 अंक 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ तथा तृतीय स्थान तान्या दसवीं ए की छात्रा ने 462/500 अंक 92.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है। इन सभी छ मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आज विद्यालय में पुरस्कार एवम स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि विद्यालय में आधुनिक सुविधाएं न होते हुए भी विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर सराय ख्वाजा विद्यालय परिवार को गौरांवित किया हैं। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि इस अवसर पर कक्षा इंचार्ज सुशीला, दीपांजलि, सरिता, निखिल, प्राध्यापक जितेंद्र गोगिया, रविंद्र, दिनेश पी टी आई सहित सभी अध्यापकों ने होनहार एवम प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने में सहयोग किया। प्राचार्य एवं विद्यालय स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि यदि आप नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहोगे तो आप भी इन छात्रों की तरह सफलता प्राप्त कर अपने परिवार एवम विद्यालय परिवार के लिए गौरव एवम गर्व प्राप्ति में सहायक होगे तथा जीवन में उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज और भारत देश को गौरवान्वित करोगे। प्राचार्य मनचंदा ने डॉक्टर पी एस महेश एवं गायत्री महेश मेधावी छात्रवृति पुरस्कार समारोह सराय ख्वाजा में आयोजित करने के लिए सभी गणमान्य अतिथियों तथा विशेष रूप से डॉक्टर पी एस महेश, डॉक्टर सुरेश एवं उन के साथ उपस्थित सभी विद्वतजनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।