क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट ने किया वृहद वृक्षारोपण
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज हरेला पर्व के उत्सव पर समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा प्रेम नगर के सरकारी चिकित्सालय, थाना प्रेमनगर तथा ठाकुरपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 50 वृक्ष रोपित किए गए। रोपित किए गए वृक्षों में आम, लीची, अनार तथा नींबू के वृक्ष शामिल किए गए। उत्तराखंड के राजकीय पर्व हरेला जो की 16 जुलाई को मनाया जाता है इस दिन से वृक्षों को लगाने का क्रम जारी हो जाता है। उसी क्रम को जारी रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति द्वारा तीन स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण किया गया। प्रेम नगर थाने के थानाध्यक्ष श्री कुंदनराम और प्रेम नगर सरकारी चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री परमार्थ जोशी तथा इमरजेंसी के हेड डॉक्टर मेजर नरेश गुप्ता भी वृक्षारोपण में शामिल रहे। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे पी किमोठी, अमरनाथ कुमार, राजेश बाली, गगन चावला, राजेश भाटिया, हर्षवर्धन जमलोकी, मंजुला रावत, सोनिया, दीपक कुमार, सुमित खन्ना, रविंदर जूनियर, सन्नी कुमार, रविंदर खालसा, कार्तिक बिरला, दिवाकर नैथानी, गुरबक्श, रवि कुमार शामिल रहे।
