सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून। प्रकृति एवं कृषि को समर्पित उत्तराखंड के पारंपरिक पर्व “हरेला पर्व” के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष एवं राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना, उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने वृक्षारोपण किया। भाजपा डालनवाला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पूनम बुटोला के आह्वान पर मण्डल के समस्त पदाधिकारी आज पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पार्क में एकत्र हुए। सभी ने एक दूसरे को हरेला पर्व की बधाई दी एवं काफी संख्या में फलदार पौधे रोपे। इस अवसर पर राज्यमंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने कहा कि यह पर्व प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है। वृक्षारोपण कर हम लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताजोत सिंह बिष्ट, मंडल महामंत्री राहुल पंवार, रानी सैनी, मीडिया संयोजक विनोद घाघट, मीरा बजाज, कमला रावत, मंजू चौहान आदि शामिल रहे।