विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धालुओं को शुभकामना
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों को अपनी शुभकामना दी है। विधान सभा अध्यक्ष ने भोलेनाथ से प्रदेश और देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की है। ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण हो। सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, बाबा केदार का आशीष सभी पर बना रहे, उन्होंने सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड देवभूमि आगमन पर स्वागत किया है। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सभी तीर्थ यात्रियों से आह्वान किया है कि कोरोना को देखते हुए सतर्कता भी अवश्य बरतें।