प्रो. मीनू को मिला 2 साल का सेवा विस्तार

भगवती प्रसाद गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
ऋषिकेश। संस्थान हित में किए गए बेहतर कार्यों और पारदर्शी प्रणाली से संस्थान को ऊंचाईयों की ओर अग्रेसित करने पर केन्द्र सरकार द्वारा एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह का कार्यकाल अगले 2 वर्षों तक बढ़ा दिया गया है। वह वर्ष 2027 तक संस्थान की कार्यकारी निदेशक पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती रहेंगी। उन्हें सेवा विस्तार दिए जाने पर संस्थान की डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री, उप निदेशक (प्रशासन) कर्नल राजीव सेन राॅय सहित संस्थान के विभिन्न उच्चाधिकारियों ने प्रो. मीनू सिंह को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि प्रो. मीनू सिंह के नेतृत्व में एम्स ने उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान कर न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया अपितु नवाचार आधारित स्वास्थ्य पहल में भी संस्थान ने उल्लेखनीय प्रगति की है।