खाई के मुहाने पर बस छोड़कर भागा चालक

एस.के.एम. न्यूज सर्विस

चमोली, 20 अगस्त। आज सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जा रही नंदा देवी एक्सप्रेस बस में विभिन्न राज्यों से आए करीब 36 यात्री सवार थे। बस चालक अशोक कुमार पुत्र संत राम निवासी कलेश्वर उमट्टा, कर्णप्रयाग ने हनुमानचट्टी के पास बस रोककर कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पी ली। शराब के नशे में धुत चालक ने बस को डगमगाते हुए चलाना शुरू किया।बस कभी दाएँ तो कभी बाएँ झूलने लगी। यात्रियों की सांसें अटक गईं। बद्रीनाथ से लगभग 05 किलोमीटर पहले बस अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़कने लगी। यात्री तुरंत बस से कूदकर बाहर निकले और घबराकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इस बीच चालाकी दिखाते हुए चालक बस वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना बद्रीनाथ पुलिस (कांस्टेबल सरदार सिंह, कांस्टेबल विकास जुयाल एवं कांस्टेबल गौरव रावत) मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चालक की तलाश शुरू की और कुछ ही देर में उसे धर दबोचा। मेडिकल जांच में चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई।बस को एम.वी. एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है तथा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु भेजा जा रहा है। चमोली पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया कि यदि आपको कभी कोई वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाता हुआ दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना से बड़ी दुर्घटना टल सकती है और कई लोगों की जान बच सकती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *