नशे की लत ले पहुँची सलाखों के पीछे

एस.के.एम. न्यूज सर्विस
देहरादून, 20 अगस्त। दून पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए घटना में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नशे के आदि है, नशे के खर्चो की पूर्ति के लिए उन्होंने घटना को अंजाम दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 12 अगस्त को शशांक गुरुंग पुत्र सूरज गुरुंग निवासी भाऊवाला, थाना सेलाकुई, देहरादून के द्वारा उनके घर से अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी किये जाने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई देहरादून मुकदमा अपराध संख्या 94/2025, धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्देशों के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी, पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती की जानकारी कर उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणामस्वरूप गश्त, चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों सूर्य प्रताप पुत्र भजन सिंह निवासी निगम रोड थाना सेलाकुई, देहरादून उम्र 21 वर्ष, गौरव सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी सिल्थाम थाना पिथौरागढ़ जनपद पिथौरागढ़ व अंकित पवार पुत्र दर्शन सिंह पवार निवासी रतनपुर थाना पटेल नगर उम्र 19 वर्ष को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। जिनसे गहन पूछताछ में उनके द्वारा भाऊ वाला क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया, घटना में चोरी की गई ज्वैलरी व अन्य सामान को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त गणों के द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त गौरव दिल्ली में शेफ का कार्य करता है, जो अपने साथियों सूर्यप्रताप तथा अंकित से मिलने देहरादून आया था, जहाँ तीनो अभियुक्तों द्वारा अपने नशे के खर्चो के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्त घटना में चोरी किए गए सामान तथा ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे, पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।