देसंविवि-शांतिकुंज पहुंचे मंत्री डॉ डिंडोर व सांसद महेश कश्यप

भगवती प्रसाद गोयल /एस.के.एम. न्यूज सर्विस
हरिद्वार 22 अगस्त। गुजरात सरकार के आदिम जाति एवं शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर भाई डिंडोर और लोकसभा सांसद महेश कश्यप सपरिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार पहुँचे। यहाँ उन्होंने संस्था की अधिष्ठात्री स्नेहसलिला श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट की और उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त किया। श्रद्धेया शैलदीदी ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि यह गुरुसत्ता का धाम आप सभी का घर है, जब भी मन हो, पधारें। उन्होंने शांतिकुंज की कार्यपद्धति व मूल्यों की चर्चा करते हुए उन्हें युग निर्माण आंदोलन से जुडऩे का आमंत्रण भी दिया। श्रद्धेया शैलदीदी ने जन्मशताब्दी वर्ष 2026 में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। मंत्री डॉ. डिंडोर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शांतिकुंज आकर यह अनुभव होता है कि जीवन का उद्देश्य केवल भौतिक सुख-सुविधा नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और समाज सेवा है। यहाँ युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और वंदनीया माताजी की तपस्या का प्रभाव हर आगंतुक को अनुभूत होता है। सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि यहाँ से दिया जा रहा ‘हम बदलेंगे-युग बदलेगा’ का संदेश विश्वभर में जन-जन को प्रेरित कर रहा है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है। वहीं मंत्री डॉ कुबेरभाई डिंडोर व सांसद श्री कश्यप ने सपरिवार देसंविवि के प्रतिकुलपति युवा आइकॉन डॉ चिन्मय पण्ड्या से भेंट किया और विभिन्न विषयों पर विचार साझा किया। वहीं दोनों अतिथियों ने देवसंस्कृति विश्वविद्यालय एवं शांतिकुंज के विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया। साथ ही प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में सर्वे भवन्तु सुखिन: की कामना करते हुए विशेष प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *