शिक्षकों के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण रवैया अपना रही है बीजेपी सरकार : संदीप चमोली

संदीप गोयल/एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून 5 सितम्बर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप चमोली एडवोकेट ने कहा की उत्तराखंड में वर्तमान समय में राजकीय शिक्षक संघ अपनी प्रमुख मांगों को लेकर लंबे समय से हड़ताल पर है, जिससे समझा जा सकता है कि जिस राज्य में शिक्षक ही सड़कों पर होंगे, उस राज्य के नौनिहालों के भविष्य कि सरकार को कोई भी चिंता नहीं है। शिक्षक संघ सरकार से लंबे समय से शिक्षा विभाग में शिक्षकों के जो प्रमोशन रुके हुए हैं उन प्रमोशनों की मांग को लेकर सड़कों पर है। साथ ही साथ जो सरकार द्वारा प्रधानअध्यापक के पद पर डायरेक्ट भर्ती की जा रही है, उस भर्ती में शिक्षकों का कोटा भी होने की मांग कर रहे हैं। ठीक इसके विपरीत सरकार द्वारा लंबे समय से शिक्षकों से कोई भी वार्ता नहीं की जा रही है। ये साफ दर्शाता है कि राज्य सरकार का शिक्षकों के प्रति दुर्भाग्यपूर्ण रवैया है। अब तक शिक्षकों की बात को न सुनना सरकार की तानाशाही का प्रतीक है। वर्तमान समय में शिक्षा विभाग के सभी संवर्गों में प्रमोशन वर्ष वार हो रहे हैं, जबकि शिक्षकों के प्रमोशन लंबे समय से लाम्बित हैं। जिससे शिक्षकों में रोष है वो चाहते हैं कि शिक्षकों के प्रमोशन भी शिक्षा विभाग के अन्य सम्वर्गों की तरह वर्षवार होते रहे। अतः सरकार को आवश्यक है कि शिक्षकों की बात को सुनना चाहिए उनकी प्रमुख मांगें इसको जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता है, वरना शिक्षकों के साथ मिलकर पूरे राज्य में एक आंदोलन होगा। इस आंदोलन की पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।