पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
देहरादून। आज नगर निगम सभागार में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम N-CAP के स्वच्छ वायु सप्ताह में जागरूकता और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल और नगर निगम अधिकारियों के साथ स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम द्वारा किए कार्यों के ऊपर एक वृतचित्र को सार्वजनिक रूप से जारी किया। नगर निगम द्वारा स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं में चित्रकारी और निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया। शहर की वायु साफ रहेगी, तो शहर स्वस्थ रहेगा और शहर की वायु स्वच्छ रहने के लिए आवश्यक है कि शहर में ज्यादा से ज्यादा हरियाली रहे, अनावश्यक रूप से जहरीली गैस का उत्पादन करने वाले पदार्थों को न जलाया जाए, यातायात के माध्यमों में ईंधन उत्सर्जन करने वाले साधनों का उपयोग कम से कम हो। इसके लिए नगर निगम सभी नागरिकों से इस संदर्भ में जागरूकता हेतु अनुरोध करता हैं।